Android Apps Ka Backup Kaise Banaye
दोस्तों आजकल ज्यादातर लोग एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं। और आपको पता ही है कि Smartphone को अगर सहि तरह से use ना किया जाए । तो वह कभी भी हैंग करने लग सकता है और नोबत आ सकती है कि आप अपना फोन Format कर दे। तो ऐसे में अगर आपने अपने जरूरी App का Backup नहीं बना रखा है तो आपको फिर से डाटा खर्च करके ऐप डाउनलोड करनी पड़ेगी।तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे हम अपने फोन पर अपने जरूरी App का Backup बनाकर रख सकते हैं।
App का Backup बनाने से क्या फायदा होता है ?
अगर आप अपने जरूरी App का Backup बनाकर रखते हैं तो आपको उस App के हट जाने पर वापीस डाटा खर्च के ऐप डाउनलोड नहीं करना पड़ता है, और आप अपना कीमती समय भी बचा सकते हैं।Apps का Backup कैसे बनाएं ?
Step 1 - आपको सबसे पहले Google Play Store से App Backup & Restore नाम की एक ऐप डाउनलोड करनी होगी ।Step 2 - App Backup & Restore app install होने के बाद इसे Open करें और आपके सामने आपके फोन पर जितने भी App Install है उनके लिस्ट आ जाएगी।
Step 3 - अब आप अपने जिस App का Backup बनाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और Backup पर क्लिक करें, आपका Backup बन जाएगा।
Step 4 - अगर आपका App उड़ जाए तो आप App Backup & Restore को खोलें और Archived में जाकर उस App को Restore कर के Install करें।
ये पोस्ट भी पढें -
- 2 WhatsApp Account Kaise Khole Apne Ek Android Phone Me
- Apne Android Phone Ki Speed Kaise Badhaye
- Android Phone Ke Interesting Features and Tricks
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो Comment कर सकते हैं, इस पोस्ट को शेयर जरुर करेंं...धन्यवाद।
0 Comments