WhatsApp Me Apna Location Kaise Share Kare
दोस्तों WhatsApp दुनिया की सबसे ज्यादा Use की जाने वाली Social App है और आजकल के हर Smartphone में install होता है। लेकिन कई बार हम किसी अनजान जगह पर फंस जाते हैं ऐसी परिस्थिति में हमारा WhatsApp आपके दोस्तों या रिश्तेदारों को आपके लोकेशन बता कर आपको मुसीबत से बचा सकती है ।आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि WhatsApp के जरिए हम अपना करंट लोकेशन कैसे शेयर कर सकते हैं किसी को भी।
WhatsApp पर अपना Location कैसे Share करें ?
Step 1 - सबसे पहले आपको अपने फोन में GPS को on करना होगा।Step 2 - उसके बाद अपने WhatsApp को खोलिए और जिसको आपको Location Send करना है उसके Chat Conversation पर जाइए।
Step 3 - आप Attachment वाले आइकॉन पर क्लिक करिए।
Step 4 - आप Location पर क्लिक करके अपना Current Location शेयर कर सकते हैं।
ये पोस्ट भी पढ़ीये -
- Sim Card Kiske Name Se Registered Hai Kaise Check Kare ?
- Android Apps Ka Backup Kaise Banaye
- 2 WhatsApp Account Kaise Khole Apne Ek Android Phone Me
दोस्तों आपको मेरी यह जानकारी कैसी लगी Comments के माध्यम से बता सकते हैं हमारे इस पोस्ट को शेयर करना भी ना भूलें...धन्यवाद।
0 Comments