Sim Card किसके नाम से Registered है कैसे Check करें ?
दोस्तों mobile phone के इस युग में mobile हर इंसान चाहे वह अमीर हो या गरीब होता ही है। क्या आपको पता है कि आपके फोन में जो सिम कार्ड चल रहा है वह किसके नाम पर रजिस्टर्ड है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हमें कहीं से SIM कार्ड मिल जाता है और हम उसको बिना जांच पड़ताल किए यूज़ करने लगते हैं । ऐसे मैं आपको बाद में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि किसी भी सिम कार्ड का डिटेल कैसे जाने कि वह किस नाम से रजिस्टर्ड है।
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि किसी भी सिम कार्ड का डिटेल कैसे जाने कि वह किस नाम से रजिस्टर्ड है।
Sim card का detail जानने के लिए क्या करें ?
सबसे पहले तो आपको जिस कंपनी का सिम कार्ड है और आप जिस SIM कार्ड के बारे में जानना चाहते हैं आप उस कंपनी जैसे कि Airtel, Idea, Vodafone, Docomo, Reliance Jio etc. जो भी टेलीकॉम कंपनी हो उसका App Google Play Store पे आपको मिल जाएगा उसे आपको अपने फोन में install करना है।
जब आप App को डाउनलोड इंस्टॉल कर लेंगे अपने फोन में, तो आपको अपने उसी मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है । उसके बाद आपके पास OTP आएगा उसे डालकर register कर पाएंगे।
उसके बाद आपको App के अंदर ऊपर टॉप बार में सिम कार्ड मालिक का नाम show होगा और अगर वहां आपका नाम नहीं है तो समझे वह SIM कार्ड किसी और के नाम पर रजिस्टर है।
दूसरे व्यक्ति के नाम पर सिम कार्ड हो तो क्या करें ?
अगर आपका सिम कार्ड दूसरे व्यक्ति के नाम पर है तो आप अपने नजदीकी डीलर से जाकर मिलिए और जरूरी दस्तावेज जमा करने पर वह सिम आपके नाम पर कर दिया जाएगा।
ये पोस्ट भी पढी़ये -
दोस्तों मुझे आशा है कि आप को यह जानकारी अच्छी लगी होगी आप इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें... धन्यवाद ।
0 Comments